आईटीआई के 45 बच्चों का हुआ कैंपस सेलेक्शन
रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स क्षेत्र के शीतला देवी आई टी आई कॉलेज रुद्रापुर कुसम्ही बाजार मे बृहस्पतिवार को सुबह 9.30 बजे कैम्पस सलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें 45 छात्रों का कैम्पस सलेक्शन किया गया।
बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े नौ बजे सलेक्शन कार्यक्रम में जुटे इच्छुक उम्मीदवार अपने योग्यता अनुसार अपने दस्तावेज के साथ विद्यालय परिसर में समस्त 70 बच्चे दस्तावेज के साथ उपस्थित रहे और उनका साक्षात्कार किया गया।
जिसमे 45 बच्चों का कंपनी में सलेक्शन हुआ कार्यक्रम का आयोजन सुजुकी मोटर गुजरात के हसनपुर मैनेजर रामनाथ के देखरेख मे हुआ ।
चयनित अभ्यर्थियों के शीतला देवी आईटीआई संस्थान के प्रबंधक शैलेश यादव नियुक्ति का पत्र दिया इस अवसर पर अतुल कुमार यादव,अनुदेशक संदीप कुमार तिवारी,रवि कुमार,इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।