आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत कई घायल
रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा बजार।
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर चौकी अंतर्गत सिसवा उर्फ चनकापुर गाव के सिवान में रविवार को दिन में लगभग 1: बजे अचानक बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक बीस वर्षीय लड़की की मौत हो गयी एवं वही तीन लड़कियां झुलस कर घायल हो गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार को दिन में सिसवा उर्फ चनकापुर गाव के सिवान में इसी गाव के सुरेश सिंह के खेत मे गाव की लड़कियां थान की रोपाई कर रही थी दोपहर में लगभग 1: बजे अचानक तेज बारिश होने लगी इसी दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से चार लडकिया सबिदा खातून उम्र 20 वर्ष पुत्री हासिम अली एवं नेहा उम्र 18 वर्ष पुत्री अर्जुन,स्नेहा उम्र 16 वर्ष पुत्री अर्जुन ,अनामिका उम्र 14 वर्ष पुत्र रमेश चौधरी चारो लड़कियां झुलस गई।
बतिाया गया इसमे से एक गंभीर रूप से झुलसी सबिदा खातून को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।और परिजन उसे घर वापस लेकर आ गए। सूचना पाकर एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुच गयी लेकिन परिजनों ने पीएम कराने से मना कर दिया।