आक्रोशित भाकियू ने पुलिस चौकी का किया घेराव
राकेश सिंह गोण्डा
बभनजोत गोंडा/जनपद गोंडा के विकासखंड बभनजोत में भारतीय किसान यूनियन द्वारा 38 दिन से धरना अनवरत जारी है। शनिवार को प्रशासन के अड़ियल रवैए को लेकर आसपास के जनपदों के किसान नेताओं ने किसान ब्लॉक परिसर में महापंचायत का आयोजन किया महापंचायत के दौरान किसान नेताओं के द्वारा रखे गए 18 सूत्रीय मांगों के संबंध में लगातार अनुशासन जिम्मेदारों द्वारा दिया गया भी समाधान नहीं किया जा रहा है। किसान नेताओं का आरोप है कि इस संबंध में उपजिलाधिकारी मनकापुर द्वारा समाधान का भरोसा भी दिया गया उसके बावजूद भी कुछ नहीं हुआ महापंचायत में जैसे-जैसे दिन गुजरता गया वैसे-वैसे किसानों का भी पारा चढ़ता गया शाम 4:00 बजे तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी किसानों के बीच नहीं पहुंचे तो किसानों का धैर्य जवाब दे गया और देखते ही देखते धरना स्थल के सामने स्थित पुलिस चौकी और मुख्य मार्ग को घेर लिया गया जिसकी जानकारी पुलिस चौकी द्वारा थाने पर दी गई तो मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा ने मान मनौव्वल शुरू की इसके बाद भी किसान नेता टस से मस होने को तैयार नहीं थे इस पर थाना प्रभारी किसान नेताओं से एसडीएम मनकापुर की फोन पर वार्ता कराई घंटो चले इस हंगामे के बीच किसी तरीके से थाना प्रभारी किसान नेताओं को पुनः वापस धरना स्थल तक लाने में सफल रहे। इस दौरान किसान नेता किशन बिहारी वर्मा ने बताया कि धरना जारी रहेगा प्रशासन द्वारा 21 मई को समाधान करने का आश्वासन दिया गया है मांगे पूरी नहीं होने पर अगला महापंचायत तहसील परिसर में की जाएगी।