आग बुझाने के रासायनिक उपकरणों के व्यवहारिक प्रयोग की जानकारी दी गई
कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा के तत्वाधान में हथुआ मार्केट में चेतगंज प्रखंड की ओर से द्वारा आयोजित अग्निशमन जन जागरूकता माह के तहत आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें व्यापारियों को विद्युत शार्ट सर्किट, एलपीजी गैस सिलेंडर के रिसाव से बचाव, आग बुझाने के रासायनिक उपकरणों का व्यवहारिक प्रयोग की जानकारी दी गई। एडीसी इरफानुल होदा ने आग से बचाव की जानकारी दी। नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक नीरज मिश्रा ने व्यापारियों को आग से बचाव हेतु अपने प्रतिष्ठान एवं संस्थान में केमिकल फायर एक्सटिंग्विशर अवश्य रखने और उसका प्रयोग की विधि कर्मचारियों को बताने, स्थानीय मिस्त्री को बुलाकर वायरिंग की नियमित जांच कराने की अपील की। धन्यवाद ज्ञापन डिवीजनल वार्डेन मंगला प्रसाद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सहायक उप नियंत्रक विवेक कुमार, मंगला प्रसाद, डॉ.सरिता त्रिपाठी, राजेश यादव, अशरफ अली, मुन्नालाल, शिवकुमार, राजेश निगम, प्रेम मिश्रा महानगर उद्योग व्यापार समिति, अशोक चौरसिया एलपीजी एसोसिएशन, सत्य प्रकाश राय हथुआ मार्केट व्यावसायिक संघ, शैलेश मिश्रा फेडरेशन ऑफ इंडिया, रविंद्र जायसवाल आदि थे।