आग लगने से तीन एकड़ गेहूं की फसल जल कर खाक
प्रभाकर मिश्रा पाली गोरखपुर
पाली-सहजनवा थाना क्षेत्र में ग्राम बिसरी में सोमवार 6.30 बजे आग लगने से किसानों की तीन एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई । हालांकि समय रहते ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया, जिससे और भी नुकसान होने से बच गया । मौके पर पुलिस व तहसील प्रशासन के लोग पहुंचे गए थे।
गेहूं की फसल जलने वाले किसानों में-ग्राम बिसरी निवासी कमलेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, मन्नू गुप्ता, सिद्दू गुप्ता, परशुराम गुप्ता, चन्नी गुप्ता के अलावा ग्राम लखनापार निवासी रामबहाल का नाम शामिल हैं । उक्त संदर्भ में उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय ने कहा कि- किसानों के नुकसान का मुआयना कर शीध्र उन्हें मुआबजा दिलाने का कार्य किया जाएगा ।