Go!
आग लगने से तीन एकड़ गेहूं की फसल जल कर खाक

आग लगने से तीन एकड़ गेहूं की फसल जल कर खाक

प्रभाकर मिश्रा पाली गोरखपुर 

 पाली-सहजनवा थाना क्षेत्र में ग्राम बिसरी में सोमवार 6.30 बजे आग लगने से किसानों की तीन एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई । हालांकि समय रहते ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया, जिससे और भी नुकसान होने से बच गया । मौके पर पुलिस व तहसील प्रशासन के लोग पहुंचे गए थे। 

 

गेहूं की फसल जलने वाले किसानों में-ग्राम बिसरी निवासी कमलेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, मन्नू गुप्ता, सिद्दू गुप्ता, परशुराम गुप्ता, चन्नी गुप्ता के अलावा ग्राम लखनापार निवासी रामबहाल का नाम शामिल हैं । उक्त संदर्भ में उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय ने कहा कि- किसानों के नुकसान का मुआयना कर शीध्र उन्हें मुआबजा दिलाने का कार्य किया जाएगा ।

| |
Leave a comment
9U5M

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams