आचार संहिता खत्म होते ही ग्रामीण विधायक दिखें एक्सन मोड में
गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के समापन के बाद गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने शनिवार को बुद्ध विहार पार्ट सी स्थित आवास पर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जनता की समस्याओं को अविलम्ब निस्तारण करने के निर्देश दिए।
लोकसभा चुनाव के निमित्त आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात चुनाव आयोग ने निर्देश के अनुपालन में जनता दर्शन का कार्यक्रम बंद था।
विधायक विपिन सिंह ने अधिकारियों को दो टूक कहा की आमजन की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही नहीं चलेगी।
यह जानकारी विधायक विपिन सिंह के मीडिया प्रभारी वैभव अग्रहरि ने दी।