आज रविवार को भी चौरी चौरा विद्युत वितरण खंड के समस्त उपकेंद्र पर जमा होगा बिजली का बिल
कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
मोतीराम अड्डा। विद्युत वितरण खंड चौरी चौरा के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्युत उप केंद्रों पर उपभोक्ताओं के सुविधाओं को देखते हुए आज रविवार को भी बिजली का बिल जमा किया जाएगा।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा के द्वारा बताया गया कि जुलाई महीने में बिलिंग सॉफ्टवेयर की अपडेट ना होने की वजह से 12/ 7 /2023 तक उपभोक्ताओं की बिलिंग प्रभावित थी जिसके फलस्वरूप वर्तमान में उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल नहीं जमा किया जा सका। किन्तु अब 13 जुलाई से उपभोक्ताओं की बिलिंग प्रारंभ होने के बाद से राजस्व संग्रह केंद्रों पर जमा करने वाले उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जमा हो रही है। यह सब देखते हुए माह के अंतिम सप्ताह में उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सुविधा का ख्याल रखते हुए दिनांक 23 जुलाई 2023 दिन रविवार को भी विद्युत वितरण खंड चौरी चौरा के अंतर्गत समस्त विद्युत उपकेंद्र जैसे खोराबार ग्रामीण, मोतीराम अड्डा, अमहिया राजधानी, गजाईकोल, पलीपा, चौरी चौरा, मुंडेरा बाजार, सरदार नगर एवं खंड कार्यालय मोतीराम अड्डा के कैश काउंटर खुले रहेंगे। इस दरमियान उपभोक्ता अपने बिजली के बिल जमा कर सकते हैं।