आजमगढ:डीह बाबा मंदिर का कराया जा रहा है जीर्णोद्वार
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::अतरौलिया ब्लाक क्षेत्र के हैदरपुरखास गांव निवासी गणेश दत्त दुबे के द्वारा अपने गांव में स्थित डीह बाबा के स्थान का जीर्णोद्वार कराया जा रहा है जिसका कार्य अभी प्रगति पर पहुंच चुका है । जिसके बाद डीह बाबा का मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा इस कार्य के लिए गांव के लोग गणेश दत्त दुबे की बहुत ही सरहना कर रहे हैं और अनेकों प्रकार से उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं l जहां आज के युवा अपने धर्म संस्कृति से दूर जाते हुए नजर आ रहे हैं वहीं आज गणेश दत्त दुबे के द्वारा इस कार्य को करके युवाओं को एक अलग ही संदेश दिया जा रहा है और अपने धर्म संस्कृति से जुड़ने का भी संदेश दिया जा रहा है । अगर कहीं भी कोई धार्मिक कार्य होता है और उसकी सूचना इनको प्राप्त होती है तो या बढ़ चढ़कर उसमें हिस्सा लेते हैं और अपना योगदान भी प्रदान करते हैं । आज समाज में ऐसे ही लोगों की हमें जरूरत है जो अपनी धर्म और संस्कृति को बचाए हुए हैं और इस तरह के प्रयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।