Go!
आजमगढ़ पीएम किसान सम्मान निधि की चौदहवीं किस्त जारी हुई जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया

आजमगढ़ पीएम किसान सम्मान निधि की चौदहवीं किस्त जारी हुई जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया

उपेंद्र कुमार पांडे

 

आजमगढ़:: जिवली  उदय भारत गैस एजेंसी पर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा संयोजक लालगंज  विनोद राय  के नेतृत्व में आयोजन किया गया PMKSK  जीवली विकासखंड ठेकमा  इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड यूरिया गोल्ड सल्फर कोटेड यूरिया का शुभारंभ जो आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राजस्थान में 36 करोड़ से अधिक की लागत से 5 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन और 7 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया गया उसको भी कार्यकर्ताओं ने सुना और पीएम किसान सम्मान निधि की चौदहवीं किस्त को जारी करते हुए भी देखा लगभग 17 करोड़ से अधिक राशि का हस्तांतरण किया गया किसानों के खातों में पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा यूरिया सल्फर नैनोकॉल्ड कार्यक्रम के तहत उदय भारत गैस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विनोद राय ने कहा कि यूरिया हाथ से ना फेंककर यूरिया नैनो गोल्ड सल्फर मिलाकर मशीन द्वारा छिड़काव किया जाए तो किसानों को अधिक आय होगी और कम मेहनत में और अनाज भी सुरक्षित रहेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बरदह बृजेश राय ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति प्रताप सिंह मौजूद रहे एवं महिला प्रकोष्ठ के संयोजक लालगंज अंजना सिंह जीवली ग्राम के सरपंच घनश्याम राय यूरिया नैनो गोल्डका उद्घाटन किए ब्लॉक से आए राहुल सिंह ऑडियो एडीपीसी सौरभ कुमार पीएसी रजनीश मौर्य आदि कर्मचारियों ने किसानों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राम जानकी मंदिर जीवली एवं बरम बाबा स्थान वरदह में पौधरोपण भी किया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में सौरभ सिंह आईटी विधानसभा संयोजक लालगंज विपुलराय नवीन राय विजय प्रकाश दीपक राय राजेश विश्वकर्मा आद्या प्रसाद  श्री प्रकाश राय आदि लोग मौजूद रहे।

| |
Leave a comment
VNCP

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams