आजमगढ़ -: उदियावा गांव हुआ राममय
उपेन्द्र कुमार पांडेय आजमगढ़
आजमगढ़:: ऐसा प्रतीत हो रहा है त्रेता युग आ गया है और राम जी अपने भवन में पधारें इस अवसर पर ग्राम वासियों ने अखंड रामायण का पाठ करके कलश यात्रा निकाली गई। आजमगढ़ के ग्राम सभा उदियावां मे श्री हनुमान मन्दिर पर दिनांक 21 जनवरी से अखंड रामायण पाठ, व 22 जनवरी को 21 कन्याओ द्वारा कलश यात्रा, हवन पूजन व श्री राम लला शोभा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जगह- जगह रथ पर समस्त ग्राम वासी महिला शक्ति द्वारा श्री राम लला की आरती करते हुए समस्त ग्रामवासी व कार्यकर्ताओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी व भंडारे का आयोजन किया गया। प्रमोद तिवारी ने बताया कि ग्रामवासी और क्षेत्रवासियों में चारों तरफ राममय नजर आ रहा है । जैसे पहले त्रेता युग में राम राज्य था आज उसी तरीके से फ़िर आज भारत राम राज्य हो गया है । आज पूरा देश सनातन धर्म का जय -जय कार कर रहा है । इस मौके पर प्रमोद तिवारी पूर्व लोकसभा प्रत्यासी सदर आजमगढ़, कृष्णा चौरसिया, विमल तिवारी, राम रूप राजभर, अखिलेश राय व पूरी टीम और समस्त क्षेत्रवासी गण मौजूद थे ।