Go!
आजमगढ़ -: श्रेया तिवारी के समर्थन में आजमगढ़ के कई संगठन उतरे मैदान में

आजमगढ़ -: श्रेया तिवारी के समर्थन में आजमगढ़ के कई संगठन उतरे मैदान में

उपेंद्र कुमार पाण्डेय आजमगढ़ 

आजमगढ़: दिनांक 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ व आजमगढ़ के समस्त संगठनों ने मिलकर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जिसका मुख्य एजेंडा उत्तर प्रदेश में शिक्षा माफियाओं का एकजुट होना था, आजमगढ़ में हुई घटना श्रेया तिवारी की मौत में जो लोग अपराधी सिद्ध हुए उन्हें जिला प्रशासन जेल में कर दी और बाकी चीजें जांच के दायरे में चल रही है उसी बीच 5 तारीख को एक बिगुल आईसीएसई ओर सीबीएसई चला रहे शिक्षा माफियाओं की तरफ से बजाया जाता है की कैसे हमारे किसी भी अध्यापक के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया और इस क्रम में इनके द्वारा एक तानाशाही बयान पूरे उत्तर प्रदेश के निजी विद्यालयों को दिया जाता है कि आप सभी इसके विरोध में 8 अगस्त को अपने अपने विद्यालय को बंद रखेंगे इनके इस बयान के विरोध में उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ ने पूरे प्रदेश की जनता से एक अपील के लिए इस बैठक को आहूत किया कि कब तक इन तानाशाही रवैया को हम लोग जलते रहेंगे यह शिक्षा के नाम पर लुटेरे बन चुके हैं और अब तो हत्यारे भी हो चुके हैं तो क्या हम श्रेया की तरह ही अपने बच्चों का बलिदान देने के लिए तैयार है अगर ऐसा नहीं है तो इनको सबक सिखाने के लिए कि अगर तुम लोग अपनी एकता का प्रदर्शन कर सकते हो तो हमारी संख्या लाखों-करोड़ों में है और बिना डरे हम अभिभावकों को भी एक छोटा सा संदेश इन शिक्षा माफियाओं को अवश्य देना चाहिए। इस क्रम में उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ  के सचिव गोविन्द दूबे ने एक प्रदेश की जनता से ये अपील करी है कि 9 अगस्त को हम सब अपने बच्चों को स्कूल ना भेजें ताकि इन हिटलर साहों को यह पता चल सके कि तुम्हारी रोजी-रोटी हमसे है हमारी रोजी-रोटी तुमसे नहीं है इस अवसर पर गांधीगिरी टीम जे वाई एस एस टीम प्रयास संस्था और कई संगठन उपस्थित रहे।

| |
Leave a comment
SF6T

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams