Go!
आजमगढ़ पहुंचे श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय

आजमगढ़ पहुंचे श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 

मौनी बाबा की मनाई गई 8वी पुण्यतिथि 

 

आजमगढ़। जनपद के शंभूपुर गहजी स्थित मां शारदा शिक्षण संस्थान के प्रांगण में ब्रह्मलीन संत दुर्वासा महामंडलेश्वर पूज्य मौनी बाबा रामलाल दास महाराज की स्मृति मे 8वीं पुण्यतिथि पर भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। संस्थान के संस्थापक फौजदार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस सभा में मंच पर ऋषियों का संगम देखने को मिला। जहां बतौर मुख्य अतिथि श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और बावन मंदिर स्वर्गद्वार अयोध्या धाम के महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज विशिष्ट अतिथि व महंत सत्यव्रत ब्रह्मचारी महाराज, महंत हरिप्रसाद दास, महंत नारायण दास नागाबाबा, महंत बमबम महाराज, महंत प्रेमदास महाराज, महंत शंकर सुवन महाराज, महंत मुन्ना बाबा दैवज्ञ व मेजर डॉ मेजर भगवान सिंह एक साथ मंच पर उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मौनी बाबा के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। आए हुए अतिथियों का प्रबंध समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व साल भेंटकर स्वागत किया गया। संस्थान की तरफ से सभा में आए हुए कुल 500 विशेष अतिथियों को मौनी बाबा की तस्वीर और साल देकर सम्मानित किया गया। पुण्यतिथि के अवसर पर संस्थान की तरफ से बढ़ती ठंड को देखते हुए 1500 निशक्त जनों में कंबल का भी वितरण किया गया है। 

 

मुख्य अतिथि चंपत राय ने कहा कि आज आजमगढ़ आकर जान पाया हु कि यह ऋषि मुनियों की पवित्र भूमि है। जब एक साधु की 8 पुण्यतिथि पर इतनी भव्यता है तो उनका जीवन कैसा रहा होगा। कहा कि भगवान की कृपा ही होगी जो ईश्वर प्रदत्त यह शिक्षण संस्थान ज्ञान की देवी मां शारदा के नाम से संचालित हो रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने पर मुख्य अतिथि द्वारा कृतज्ञता व्यक्त की गई।

 

कार्यक्रम का संचालन प्रो० सानंद सिंह व उप संचालन एडवोकेट दिवाकर सिंह ने किया है। 

इस दौरान राम मिलन सिंह, संस्था निदेशक डॉ संजय सिंह, डॉ राहुल सिंह, नितेश सिंह, नितिन सिंह, मोनू सिंह, निखिल सिंह, गन्ना समित के पूर्व चेयरमैन मुसाफिर सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता बाल मुकुंद सिंह, प्रभु नारायण पांडे प्रेमी, सुभाष चंद तिवारी कुंदन, संजय पांडे सरस आदि लोग मौजूद रहे।

| |
Leave a comment
UYYM

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams