Go!
आजमगढ़ से लखनऊ तक विहिप का झंडा बुलंद कर रहे हैं रामप्रकाश पाण्डेय

आजमगढ़ से लखनऊ तक विहिप का झंडा बुलंद कर रहे हैं रामप्रकाश पाण्डेय

रिपोर्ट उपेंद्र कुमार पांडे

आजमगढ़ । विश्व हिन्दू परिषद के कर्मठ कार्यकर्ता रामप्रकाश पाण्डेय द्वारा निरंतर आजमगढ़ से लेकर अन्य जनपदों तक कार्यक्रम का आयोजन किया किया जा रहा है। इसी क्रम में रामोत्सव के मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल के तत्वावधान में  राजधानी लखनऊ के आर्य समाज मंदिर गणेशगंज  में कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अर्पणा यादव रही और मुख्य वक्ता का कमान संघ प्रचारक मनोज कांत द्वारा संभाला गया।  विशिष्ट अतिथि मनमोहन तिवारी रहे। अधिवक्ता श्री राम प्रकाश पांडे ने दीपक जलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया । 

कार्यक्रम का आयोजन बजरंग दल और विहिप के राम प्रकाश पांडे की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम आर्य समाज मंदिर गणेशगंज परिसर में सांय 3:30 बजे  प्रारंभ हुआ व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामप्रकाश पांडे एडवोकेट  ने किया। 

कार्यक्रम के मुख्यवक्ता वरिष्ठ प्रचारक मनोज कांत (RSS) ,मुख्य अतिथि अपर्णा यादव  , मनमोहन तिवारी , अधिवक्ता राम प्रकाश पांडे ,व अार्य समाज प्रमुख प्रो.सत्यकाम अर्या   ने भगवान श्री राम के बारे मे प्रेरणास्पद प्रसंगो पर प्रकाश डाला, भगवान राम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर समाज के हर व्यक्ति धर्म की रक्षा करे व समाज मे एकजुटता आये ऐसे विचारो को प्रकट किया गया।

 इस मौके पर  विहिप के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, जिला मंत्री अमित तिलहरी ,जिला सह-मंत्री आशीष शर्मा, जिला संयोजक शशांक शुक्ला, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन गौड़ इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे ।

 

अतिथियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों का कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राम प्रकाश पांडे (हाई कोर्ट,  लखनऊ) ने अंगवस्त्र और  स्मृति चिन्ह देकर स्वागत   किया ।

| |
Leave a comment
CX86

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams