आजमगढ़: निजामाबाद फरहाबाद स्थित बकरी फार्म में अज्ञात बड़े जंगली जानवर ने 8 बकरियों को मार डाला,3 बकरिया गायब
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद निवासी शाहिद पुत्र अबुल कैश का निजामाबाद फूलपुर मार्ग पर फरहाबाद स्थित बकरी फार्म है । बीती रात में अज्ञात किसी जंगली जानवर ने घुस कर 8 बकरियों को मार डाला। और तीन बड़ी बकरियाँ उठा ले गया है। उनके फार्म में बड़े तेंदुआ टाइप बड़े जानवर के पंजे का निशान बना हुआ है। और हर बकरियों के गर्दन में बड़े बड़े दांत से काटकर मार डाला गया है। सुबह शाहिद जब अपने बकरियों को चारा देने गए तो यह दृश्य देखकर भौचक्का रह गए। और घटना कि जानकारी निजामाबाद पुलिस को दी है। पुलिस ने घटना स्थल पर आकर जानवर के पंजों कि जॉच के लिए बन विभाग को सूचना दिया है।
घटना कि सूचना मिलते ही लोगों कि भीड़ जुट गई है उन्होंने सभी बकरियों कि कीमत दो लाख से ऊपर बताया है।