"धरा हमारी -वृक्ष हमारे" इस ध्येय वाक्य की सार्थकता को सिद्ध करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय राजधानी में हुआ वृक्षारोपण
रिपोर्ट - राकेश कुमार
चौरीचौरा। "धरा हमारी -वृक्ष हमारे" इस ध्येय वाक्य की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए व उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को उच्च प्राथमिक विद्यालय राजधानी, ब्रह्मपुर, गोरखपुर (यू डायस कोड -09580607009) शिक्षकों व छात्रों द्वारा कुल दस फलदार वृक्षों का रोपण करते हुए उनकी संरक्षा व सुरक्षा का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर ब्रह्मपुर के खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण जायसवाल द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि योगी जी की सरकार ने प्रदेश के हरित आवरण को 9 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसकी प्राप्ति हेतु आज वृहद वृक्षारोपण अभियान पूरे प्रदेश में गतिमान है ।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ सुधांशु तिवारी द्वारा इस अवसर पर बच्चों को लगाये गये वृक्षों की नियमित देखभाल करने की शपथ (वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ) दिलाई गई । रोपण हेतु विद्यालय को पांच वृक्ष ब्रह्मपुर ब्लॉक की हिंदी एमआरपी डॉ संगीता गुप्ता की तरफ से भेंट किये गये ।
कार्यक्रम में विद्यालय के सहायक अध्यापक आनन्द प्रकाश उपाध्याय व अवधेश कुमार चतुर्वेदी के साथ कक्षा-6;7;8 के बच्चों की सक्रिय सहभागिता रही ।