"स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान करें" के तहत हुआ श्रमदान
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
मोतीराम अड्डा। खोराबार ब्लॉक अंतर्गत रामपुर डाड़ी कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर आज स्वच्छता के लिए 1 घंटे का श्रमदान करें के तहत ग्राम प्रधान, विद्यालय हेड मास्टर, शिक्षक, सफाई कर्मी सहित स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रमदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
गौरतलब है कि स्वच्छ शहर स्वच्छ गांव बनाने हेतु प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान का आह्वान किया गया था जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर एक श्रद्धांजलि के तहत था। इस स्वच्छता अभियान में सार्वजनिक सहभागिता के लिए प्रदेश के सभी विद्यालयों सहित अन्य विभागों को भी प्रतिभा करने हेतु आदेशित किया गया था। इसी क्रम में आज रविवार को कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर डाड़ी में कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, स्कूल के हेड मास्टर एवं समस्त अध्यापकों सहित सफाई कर्मी आदि लोग उपस्थित रहे। श्रमदान उपरांत स्कूल के बच्चों में मिड-डे मील और मिस्ठान वितरण किया गया।