आजमगढ़::एचडीएफसी म्युचुअल फंड की नई ब्रांच रोडवेज बंधे पर खुली
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। जनपद में अब एचडीएफसी म्युचुअल फंड की ब्रांच खुल चुकी हैं। गुरुवार को शहर के रोडवेज बंधे से सटे इस ब्रांच का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ ए.के मिश्रा पूर्व सीएमओ व कम्पनी के क्लस्टर हेड चंदन कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया है। इसके पूर्व एच डी एफ सी म्युचुअल फंड के एमडी नवनीत मुनोत के द्वारा पूरे भारतवर्ष में वर्चुअल उदघाट्न किया गया है। क्लस्टर हेड ने बताया कि अब इस शाखा के खुलने से हमारे निवेशकों को इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है वह यहां आकर सलाह लेकर निवेश कर सकते है। ब्रांच हेड अमित यादव ने बताया कि हमारी संस्था देश की तीसरी बड़ी संस्था है जो अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराती है। अब आजमगढ़ में भी ग्राहकों को बैटर सर्विसेज देने के लिया तैयार है। इस दौरान अरविंद कुमार अग्रवाल, अमित कुमार सिंघल, नरेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश कुमार राय, घनश्याम यादव, जितेंद्र शर्मा, नीलांबुज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।