आजमगढ़::ठेकेदारों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::जनपद में ओम कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में ठेकेदार संघ द्वारा टेंडर कार्य बहिष्कार करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। ठेकेदारों ने संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में ग्रामीण मार्गों पर पांच वर्षीय अनुरक्षण कार्य के लिए लगाई गई निविदा का घोर विरोध जताया है। कहा कि इसके चलते हम सभी ठेकेदारों का शोषण किया जाएगा। इसीलिए हम ठेकेदार इस पांच साल के अनुरक्षण कार्य के रख रखाव को निरस्त करने की मांग करते है। यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो यह धरना प्रदर्शन अनवरत चलता रहेगा। इस दौरान कुमुद रंजन पाठक, राजेश कुमार राय, सियाराम उपाध्याय, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अबुल फैज अहमद, कैलाश राय, शिव मंगल सिंह, रामनवल यादव, विनोद कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, शिव बचन यादव, जय प्रकाश नारायण सिंह, सुरेंद्र यादव, राज बहादुर यादव, राम मिलन यादव, मो० अशहद, शाहबाज खान, राजीव कुमार सिंह, वीरेन्द्रधर द्विवेदी, रामरतन यादव सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार मौजूद रहे।