आजमगढ़::दबंग ने फसल को नष्ट कर जमीन को कि कब्जा, तो ग्रामीणों ने लगाई डीएम से गुहार
आजमगढ़::दबंग ने फसल को नष्ट कर जमीन को कि कब्जा, तो ग्रामीणों ने लगाई डीएम से गुहार
उपेन्द्र कुमार पांडेय आजमगढ़
आजमगढ़:: फसल नष्ट कर दबंग कर रहे जमीन कब्जा तो ग्रामीण पहुंचे डीएम दरबार लगाई न्याय की गुहार। जिला मुख्यालय पहुंचे मेहनगर तहसील अंतर्गत तरवां थाना क्षेत्र के रासेपुर निवासी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बगल के गांव बसारीपुर के रहने वाले एक दबंग द्वारा तहसील और थाने को अपने प्रभाव में लेकर उनकी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा किया जा रहा। पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त दबंग द्वारा खेत में उनकी खड़ी फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि थाने व तहसील कही भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है थकहार कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन सौंपने में दशरथ यादव, चन्द्रवत चौहान, राजनाथ चौहान, लालचंद्र चौहान, राजेंद्र चौहान, रामचंद्र चौहान, गया चौहान, लीलावती देवी, लोकई यादव, अनीता देवी, कलावती देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।