06 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा-6 से कक्षा-8 के विद्यालय, बदली समय सारिणी
मयंक पाण्डेय अमेठी
अमेठी। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि अत्याधिक ठण्ड, शीतलहरी एवं कोहरा के दृष्टिगत जनपद के समस्त बोर्ड के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य को आदेशित करते हुए कक्षा-6 से कक्षा-8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के विद्यालय में 06 जनवरी 2024 तक अवकाश रखने के साथ ही जनपद के कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के समस्त विद्यालयों का संचालन अग्रिम आदेशों तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह् 02.50 बजे तक किया जायेगा।