Go!
आजमगढ़::वेदांता इंटरनेशनल स्कूल की छात्र-छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी।

आजमगढ़::वेदांता इंटरनेशनल स्कूल की छात्र-छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी।

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 

आजमगढ़::वेदांता इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने पुलिस उपाधीक्षक सगड़ी के सुझाव पर जीयनपुर थाने के समस्त पुलिसकर्मियों को पुलिस की सेवा से प्रभावित रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार के अवसर पर आरती, कुमकुम लगाकर व पुष्प वर्षा कर उनकी कलाई पर राखी बांधकर उनको अपनेपन का अहसास कराया और पुलिसकर्मियों ने भी भाव विह्वल होकर राखी बधवाई और उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया और कहा कि वर्तमान में सरकार का पूरा जोर बहन बेटियों की सुरक्षा पर है जिसको हम सुरक्षाकर्मी शत प्रतिशत पालन कर पूरी सुरक्षा का वचन देते हैं। ज्ञात हो कि रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार जो भाई-बहन की अटूट प्रेम और विश्वास का रिश्ता है ऐसे महत्वपूर्ण त्यौहार में भी हमारे जवान चाहे वह देश की सीमा पर हो या जिला और थाने पर तैनात हो वह रक्षाबंधन की त्योहार से वंचित रह जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर वेदांता इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने प्रधानाचार्य डॉली शर्मा के नेतृत्व में अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज अनिल सिंह, एसआई विजय गौड़, एसआई अभिषेक यादव, हेड दीवान अनिल सिंह पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। सभी सुरक्षाकर्मियों ने छात्राओं को प्रेम, सुरक्षा के वचन के साथ ही आशीर्वाद स्वरूप धन भी भेंट किया।

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा यह भाई बहन के प्यार के साथ ही सामाजिक संबंधों को निर्वाह करने का भी महत्वपूर्ण त्यौहार है जो रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाता है।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अद्विका चौहान,आसवी उपाध्याय,सानवी,आर्य श्रीवास्तव,शिवन्या गुप्ता,राशवी यादव,शिप्रा उपाध्याय,अनुश्री सिंह,तृषा यादव,दृष्टि शर्मा,स्मृति सिंह,देवांशी सिंह,अनन्या गुप्ता,स्वरा सिंह, गंगा सिंह आदि छात्राओं के साथ ही नीलम चौहान, सुप्रिया राय, प्रद्युम्न विश्वकर्मा, रम्मन यादव, मिठ्ठू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

| |
Leave a comment
NDTB

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams