वाराणसी जंक्शन पर महिला को आया हार्ट अटैक, GRP इंचार्ज ने दिया CPR और बचाई जान
वाराणसी: वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक महिला की जान संकट में आ गई, जब उसे अचानक हार्ट अटैक आया। प्लेटफार्म पर गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जीआरपी (GRP) इंचार्ज की तत्परता और सही समय पर CPR देने से उसकी जान बच गई।
कैसे हुआ हादसा?
गुरुवार दोपहर एक महिला रेलवे स्टेशन पर अपने परिवार के साथ ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। वहां मौजूद यात्रियों ने तुरंत शोर मचाया और मदद की गुहार लगाई।
GRP इंचार्ज की सूझबूझ ने बचाई जान
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी इंचार्ज तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को समझते हुए बिना समय गंवाए महिला को 30 सेकंड तक सीपीआर (CPR - कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया। इस प्रक्रिया के दौरान महिला को धीरे-धीरे होश आने लगा और कुछ ही देर में उसकी हालत स्थिर हो गई।
यात्रियों ने की GRP जवान की सराहना
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और महिला के परिजनों ने जीआरपी इंचार्ज की त्वरित कार्रवाई की जमकर सराहना की। लोगों का कहना था कि यदि थोड़ी भी देर हो जाती, तो महिला की जान बचाना मुश्किल हो सकता था।
फिर अस्पताल में हुआ इलाज
सीपीआर देने के बाद महिला की स्थिति में सुधार हुआ, लेकिन उसे एहतियातन पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, महिला को हल्का हार्ट अटैक आया था, लेकिन समय पर दी गई मेडिकल सहायता ने उसकी जान बचा ली।
क्या है CPR और क्यों है जरूरी?
CPR एक इमरजेंसी मेडिकल तकनीक है, जो किसी व्यक्ति को अचानक कार्डियक अरेस्ट (हृदय गति रुकने) के दौरान दी जाती है। इसमें छाती पर दबाव देकर और मुंह से सांस देकर मरीज की धड़कन दोबारा चालू करने की कोशिश की जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आम लोग भी CPR देना सीख जाएं, तो कई जिंदगियां बच सकती हैं।
रेलवे प्रशासन ने किया सम्मानित
जीआरपी इंचार्ज की इस मानवीय पहल की रेलवे प्रशासन ने भी प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की।