आजमगढ़:अधीक्षण अभियंता ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए कार्यों का किया निरीक्षण
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::विकासखंड पल्हनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत तमौली में मंगलवार को अधीक्षण अभियंता रवींद्र सिंह लघु सिंचाई वृत गोरखपुर ने लघु सिंचाई विभाग के उधले बोरिंग हौज, गूल नाली पंप सेट , रेनवाटर , हार्वेस्टिंग कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। । कराए गए उक्त कार्यों से अधीक्षण अभियंता जहां संतुष्ट नजर आए वही किसान रामानंद त्रिलोकी नाथ टूटू आदि ने योजना का लाभ मिलने पर प्रसन्नता जताई।किसानों का कहना है कि उक्त योजना का लाभ मिलने से फसल का समय से सिंचाई हो जाती है जिससे फसलों की पैदावार बेहतर हो रही है।
इस मौके पर आजमगढ़ प्रखंड के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार यादव ,सहायक अभियंता राजेश गुप्ता, अवर अभियंता घनश्याम यादव, सुरेंद्र कुमार, उज्जवल यादव,जेई स्टोर गौरव सिंह, एवं बोरिंग टेक्नीशियन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहराब आजमी ,हरिकेश चौहान,मधुयंका भारती एवं ग्राम प्रधान राम लखन यादव एवं अन्य कृषक उपस्थित रहें