आजमगढ़:पैसा वसूलने के मामले में दो आरक्षी गिरफ्तार, जाने क्या है मामला
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़ ::निजामाबाद पुलिस ने डरा-धमका कर जबरन पैसा वसूली किये जाने के अभियोग में 02 आरक्षी अभियुक्त गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
निजामाबाद थाने के हुसामपुर बड़ा गांव निवासी
कैलाश प्रजापति पुत्र राधेश्याम ऐमुकदमा से डरा धमका कर जबरन 6000 रुपये ले लिए। जिसके निजामाबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया गया।
विवेचना के दौरान आरक्षी अजीत कुमार यादव पुत्र विश्वनाथ यादव ग्राम टेकारी धर्मशाला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र 30 वर्ष नियुक्ति स्थान FIR सेल पुलिस कार्यालय आजमगढ़ 2. आरक्षी सत्यदेव पाल पुत्र सभापति पाल निवासी अडियार थाना सुरेही जनपद जौनपुर उम्र 30 वर्ष नियुक्ति स्थान शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय जनपद मऊ* का नाम प्रकाश में आया ।
उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह हमराही पुलिस बल के मुकदमा में वांछित अभियुक्तों को रानी की सराय निजामाबाद रेलवे क्रासिंग के पास से समय बजे गिरफ्तार कर चालान कर दिया।