Go!
आजमगढ़:मुख्य विकास अधिकारी ने अगवानी मां के मंदिर पर बना रहे पर्यटक स्थल एवं सुंदरीकरण का किया निरीक्षण

आजमगढ़:मुख्य विकास अधिकारी ने अगवानी मां के मंदिर पर बना रहे पर्यटक स्थल एवं सुंदरीकरण का किया निरीक्षण

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 

आजमगढ़:जनपद के सबसे बड़े ग्राम पंचायत ब्लॉक मुहम्मदपुर के रानीपुर रजमों  में अगवानी मां के मंदिर पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से हो रहे सुंदरीकरण का बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने हो रहे कार्यों को देखा, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एस एस यादव से इस सुंदरीकरण को और बेहतर बनाने के लिए सुधार करने के बाद कहीं तथा एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने को कहा 

बताते चलेकि ग्राम पंचायत रानी पुर रजमों में अगवानी मां के मंदिर एवं धर्मशाला के सुंदरीकरण तथा पर्यटक स्थल बनाने के लिए के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के प्रस्ताव पर शासन की तरफ से एक करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से कार्य हो रहा था, कार्य को एक्मी कंसल्टेंट कंपनी द्वारा कराया जा रहा है, ग्राम वासियों ने कार्य को संतोष जनक ना पाए जाने पर पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा से शिकायत किया जिस पर पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने परियोजना निदेशक एवं जिलाधिकारी से इस संबंध में बात किया ,जिसके परिपेक्ष में बृहस्पतिवार को सीडीओ ने धर्मशाला के सुंदरीकरण के कार्य को देखा जिसमें और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने संशोधन के लिए सुधार करने को एक प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही ,साथ ही वह वहां पर बने हुए अमृतसरोवर को देख सन्तुष्ट हुए।

  मुख्य विकास अधिकारी ने अगवानी मां के मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया।

   इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एस एस यादव ,सहायक परियोजना प्रबंधक राघव राम, कंस्ट्रक्शन कंपनी के जे ई डी एस चौधरी, पूर्व प्रधान राणा प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह, सुखराम सिंह पटेल, झारखंडेय सिंह ,विजय सिंह, डॉ कैलाश, ग्राम विकास अधिकारी चांदनी शुक्ला, खंड प्रेरक अजय सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष जिया लाल यादव, विजई सरोज ,राजेंद्र मिश्रा ,प्रमोद लाल श्रीवास्तव, समाजसेवी राकेश मौर्य ,शिव बचन यादव,अवधेश चौहान, सुरेंद्र बिंद, अरविंद यादव उर्फ पिंटू, मंगल सिंह, संगम सिंह लाल जी पटेल, शिव प्रकाश उर्फ मुरहा ,दीपक भारती, आदि लोग उपस्थित थे।

| |
Leave a comment
SAC3

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams