13 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल पुलिस भर्ती परीक्षा कराने का रिहर्सल
राकेश सिंह
गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के पर्यवेक्षण में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षित नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सपन्न कराने हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा का रिहर्सल व निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधे श्याम राय एल0 बी0 एस0 कॉलेज के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम की निगरानी में यह परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के लिए जनपद में 13 केंद्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से 5 बजे के बीच परीक्षा होगी। जनपद स्तर पर 52,320 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30, और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।