Go!
आजमगढ़ ;; विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति आजमगढ़ के तत्वाधान में मुख्य अभियन्ता कार्यालय स्थित परिसर में एक भव्य समारोह

आजमगढ़ ;; विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति आजमगढ़ के तत्वाधान में मुख्य अभियन्ता कार्यालय स्थित परिसर में एक भव्य समारोह

उपेंद्र कुमार पाण्डेय आजमगढ़ 

  प्रोन्नति प्राप्त इंजीनियर, राधेश्याम यादव जो सहायक अभियन्ता से अधिशासी अभियन्ता के पद पर प्रोन्नति हुए है तथा राजीव कुमार जू० इंजीनियर जाफरपुर जो सहायक अभियन्ता के पद पर पदोन्नति हुए का सारश्वत सम्मान किया गया।

 

 जिसकी अध्यक्षता अधिशासी अभियन्ता फूलपुर आर०पी०एस० यादव ने किया। मुख्य अभियन्ता श्री अनिल नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रहे। विशिष्ठ अतिथि अजय मिश्र अधिक्षण अभियन्ता थे। सहायक अभियन्ता मुबारकपुर शत्रुधन यादव, इंजीनियर संदीप प्रजापति, इंजीनियर विरेन्द्र सिंह, जय प्रकाश यादव टी०जी०टू- नेता तथा धर्म प्रसाद यादव मजदूर हाइड्रो इलेक्ट्रिक इम्प्लाइज यूनियन के नेता, अवधराज यादव, सच्चिदानन्द चौबे आदि ने राधेश्याम यादव एवं राजीव कुमार का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। मुख्य अभियन्ता द्वारा एक-एक साल एवं प्रतीक चिन्ह देकर के राधेश्याम यादव एवं राजीव कुमार को सम्मानित किया और दोनों लोगों की सराहना करते हुये कहा कि इनके जाने से जोन की अपूर्णनीय क्षति हुयी। इनके प्रोन्नति होने पर खुशी जाहिर की।

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिक्षण अभियन्ता अजय मिश्रा ने कहा कि आज के माहौल में श्री राधेश्याम यादव एवं श्री राजीव कुमार ने जो कार्य किया है उसकी मैं सराहना करता हूँ। इं० शत्रुधन यादव और संदीप प्रजापति, जय प्रकाश यादव, धर्म प्रसाद यादव, अवधराज यादव, सच्चिदानन्द चौबे और विरेन्द्र सिंह ने माल्यापर्ण कर स्वागत करते हुए कहा कि संगठन में इनका जो योगदान रहा है उसकी जितनी भी सराहना की जाय कम है।

 

श्री राधेश्याम यादव एवं श्री राजीव कुमार ने अपने स्वागत समारोह में भाव विभोर होकर कहा कि आजमगढ़ के लोगों का जो प्यार मिला है उसको मैं कभी भूलकर भी नहीं भूला सकता। अपने अध्यक्षीय भाषण में आर०पी०एस० यादव ने कहा कि राधेश्याम यादव की जो कार्य क्षमता है एवं राजीव कुमार ने जो कार्य किया है उससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। मैं उन्हें हार्दिक शुभकामना देता हूँ।

 

संयोजक प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कहा कि आजमगढ़ की जो एक परम्परा है कि सब लोग मिल-जुल करके काम करते है। वह आज के समय के लिए बहुत बड़ी बात है। इन लोगों ने काम करने का एक माहौल बनाया है। इनके यहाँ से जाने से हमें बहुत दुख है परन्तु खुशी इस बात की है कि यहाँ से प्रोन्नति होकर जा रहे है।

| |
Leave a comment
PGWD

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams