आजमगढ़ शहर के वेस्ली इंटर कॉलेज के बाहर मृत छात्रा श्रेया के माता पिता के साथ कई सामाजिक संगठनो ने मानव श्रृंखला बनाकर किए प्रदर्शन
डीएम कार्यालय पहुंच जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: रानी की सराय थाना क्षेत्र के रहने वाली छात्रा श्रेया तिवारी चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज की छत से कूदकर अपनी जान दे दी थी। इस मामले में मृत छात्रा के माता-पिता ने कालेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये थे, जिसके बाद पुलिस ने कालेज की प्रिंसपल व क्लासटीचर को हत्या के उत्प्रेरित करने के मामाले में गिरफ्तार किया था। अभी मामला न्यायालय में जाता की उससे पहले ही गिरफ्तार प्रिंसपल और क्लासटीचर को रिहा कर दिया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर के वेस्ली इण्टर कालेज के बाहर कई सामाजिक संगठनो के लोग इकट्ठा हुए और मृत छात्रा के माता-पिता के साथ मानव श्रृंखला बनाकर पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप मृत छात्रा के माता-पिता को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मृत छात्रा के माता-पिता ने पूरे प्रकरण की जांच दोबारा आजमगढ़ पुलिस को सौंपने की मांग की साथ ही परिवार के सुरक्षा की मांग को भी उठाया। बतादे कि मृत छात्रा श्रेया तिवारी की प्रकरण की जांच आजमगढ़ से हटकर मऊ जिले के सीओ धन्नजय मिश्रा को सौंप दी गई थी।