Go!
आजमगढ़ शहर के वेस्ली इंटर कॉलेज के बाहर मृत छात्रा श्रेया के माता पिता के साथ कई सामाजिक संगठनो ने मानव श्रृंखला बनाकर किए प्रदर्शन

आजमगढ़ शहर के वेस्ली इंटर कॉलेज के बाहर मृत छात्रा श्रेया के माता पिता के साथ कई सामाजिक संगठनो ने मानव श्रृंखला बनाकर किए प्रदर्शन

 डीएम कार्यालय पहुंच जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।

 

 उपेन्द्र कुमार पांडेय 

 

आजमगढ़::  रानी की सराय थाना क्षेत्र के रहने वाली छात्रा श्रेया तिवारी चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज की छत से कूदकर अपनी जान दे दी थी। इस मामले में मृत छात्रा के माता-पिता ने कालेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये थे, जिसके बाद पुलिस ने कालेज की प्रिंसपल व क्लासटीचर को हत्या के उत्प्रेरित करने के मामाले में गिरफ्तार किया था। अभी मामला न्यायालय में जाता की उससे पहले ही गिरफ्तार प्रिंसपल और क्लासटीचर को रिहा कर दिया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर के वेस्ली इण्टर कालेज के बाहर कई सामाजिक संगठनो के लोग इकट्ठा हुए और मृत छात्रा के माता-पिता के साथ मानव श्रृंखला बनाकर पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप मृत छात्रा के माता-पिता को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मृत छात्रा के माता-पिता ने पूरे प्रकरण की जांच दोबारा आजमगढ़ पुलिस को सौंपने की मांग की साथ ही परिवार के सुरक्षा की मांग को भी उठाया। बतादे कि मृत छात्रा श्रेया तिवारी की प्रकरण की जांच आजमगढ़ से हटकर मऊ जिले के सीओ धन्नजय मिश्रा को सौंप दी गई थी।

| |
Leave a comment
8NUR

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams