आजादी के अमृत महोत्सव पर सोनबरसा मे निकला तिरंगा यात्रा
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार से शनिवार को आजादी के अमृत महोंत्सव के उपलक्ष्य मे सोनबरसा बाजार के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र प्रजापति के नेतृत्व मे तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा सोनबरसा बाजार अण्डरपास के पास से निकालकर सरदारनगर रोड पर सिनेमा हाल तक और पुनः सोनबरसा बाजार चौराहे पर आकर तिरंगा यात्रा बेलवा खुर्द मलपुर चंकापुर जगदीशपुर माड़ापार तक गया।उसके बाद वापसी सोनबरसा बाजार अंण्डरपास के पास आकर समाप्त हो गया।
तिरंगा यात्रा के दौरान सोनबरसा चौकी के सहायक प्रभारी जितेन्द्र यादव व हमराही दीपक पटेल पियुष कुमार निलेश कुमार राहुल कुमार ने रैली को शान्ति ढंग से सम्पन कराया! इस तिरंगा यात्रा मे गुड्डू तिवारी,मनीष मोदनवाल,मनोज कश्यप, अनिल चौहान,बंटी मोदनवाल,अनिरुद्ध सिंह, गणेश चौरसिया, राहुल मोदनवाल, मनोज यादव,शाबीर,रियाज,ब्रिजेश चौरसिया सहित तमाम नव युवक शामिल रहें।