आदर्श हीरो एजेंसी पर जोनल सर्विस हेड ने किया विजिट ,किया प्रशंसा
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
मोतीराम अड्डा ।गोरखपुर देवरिया मार्ग स्थित आदर्श हीरो एजेंसी पर गुरुवार को हीरो जोनल सर्विस हेड एनवीजी कृष्णा सहित एस एम राघवेंद्र कुमार ने विजिट किया एवं सर्विस व एक्सचेंज कार्निवल का फीता काट उद्घाटन करते हुए ग्राहकों को दिये जाने वाले सभी सेवाओं की परख कर एजेंसी की प्रशंसा की गई।
गौरतलब है कि देश की प्रख्यात हीरो एजेंसी अपनी सर्विस और गुणवत्ता के लिए लोगों में जानी जाती है। इस साख को बनाए रखने के लिए कंपनी के उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर देश के अलग-अलग हिस्सों के एसोसिएट डीलर के वहां विजिट भी किया जाता है। इसी क्रम में आज गोरखपुर जनपद के गोरखपुर देवरिया मार्ग स्थित आदर्श हीरो एजेंसी पर हीरो जोनल सर्विस हेड एनवीजी कृष्णा ने शिरकत किया। क्षेत्र में अपनी अच्छी सेवा और प्रोपराइटर खुर्शीद आलम खान की व्यवहारिकता से चर्चित इस एजेंसी पर पहुंचने पर जोनल हेड का फूलों की वर्षा एवं बुकें देकर स्वागत किया गया। एनवीजी कृष्ण द्वारा आदर्श हीरो एजेंसी पर प्रतिवर्ष चलने वाले सर्विस व एक्सचेंज कार्निवल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके अलावा एजेंसी की साफ सफाई, स्टाफ, सर्विस की गुणवत्ता की परख भी की गई। इन सब की जांच के बाद जोनल हेड द्वारा एजेंसी की प्रशंसा किया गया।