अज्ञात बोलेरों की टक्कर से आटो पल्टा,पाँच घायल
अज्ञात बोलेरों की टक्कर से आटो पल्टा,पाँच घायल
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के NH28 पर सोनबरसा बाजार कस्बे में फोरलेन पर मंगलवार की अपराह्न लगभग 3 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरों ने आटो के पीछे टक्कर मार दिया जिससे आटो पलट गया।आटो में सवार दो महिला एवं एक छात्र व एक छात्रा और व आटो चालक गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर एक छात्र व छात्रा और उनकी माँ को निजी अस्पताल और दूसरी महिला एवं आटो चालक को एम्बुलेंस से सीएचसी पिपराइच भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपराइच क्षेत्र के विजहरा निवासी आटो चालक गोविन्द उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र फूलचंद मंगलवार की अपराह्न कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली से गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के राप्तीनगर निवासिनी रचना सिंह उम्र 40 वर्ष पत्नी मनीष सिंह एवं रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के इन्द्रिरानगर सीताराम चौराहा निवासिनी रिन्की गुप्ता उम्र 30 वर्ष पत्नी राजाराम और इनके पुत्र तनुज गुप्ता उम्र 13 वर्ष एवं पुत्री खुशी गुप्ता 16 को अपने आटो में बैठाकर गोरखपुर की तरफ जा रहा था ज्योही सोनबरसा बाजार कस्बे के पास चालक आटो लेकर पहुचा ही था की पीछे एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरों ने आकर जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमे आटो में सवार दो महिला और एक छात्र व एक छात्रा और आटो चालक गम्भीर रुप से घायल हो गए।