विधानसभा में गूंजा अखिलेश-योगी का सियासी तंज, VIDEO वायरल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बीच एक दिलचस्प सियासी नोकझोंक देखने को मिली। सदन में बहस के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा,
"जब तक अखिलेश हैं, योगी भी रहेंगे। हुजूर का शौक सलामत रहे!"
इस पर सदन में ठहाके गूंज उठे और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, सदन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा चल रही थी, जिसमें कानून व्यवस्था, विकास कार्य और किसानों से जुड़े मुद्दे भी शामिल थे। बहस के दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है और 2027 में बदलाव तय है। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हंसते हुए जवाब दिया,
"जब तक अखिलेश रहेंगे, योगी भी रहेंगे!"
उनके इस जवाब पर सदन में जोरदार ठहाके लगे और भाजपा विधायकों ने मेजें थपथपाकर समर्थन किया।
अखिलेश यादव का पलटवार
मुख्यमंत्री योगी के इस तंज पर अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा,
"हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, जनता जिसे चुनेगी, वही रहेगा। लेकिन जनता महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं का जवाब जरूर मांगेगी।"
उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है और जनता बदलाव चाहती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह मजेदार बहस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। कई लोगों ने इसे यूपी की सियासत में बढ़ती प्रतिद्वंद्विता का संकेत बताया, तो कुछ ने इसे स्वस्थ लोकतांत्रिक बहस का हिस्सा माना। ट्विटर और फेसबुक पर "जब तक अखिलेश हैं, योगी भी रहेंगे" ट्रेंड करने लगा।
राजनीतिक विश्लेषकों की राय
विशेषज्ञों का मानना है कि यूपी की राजनीति में अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ दो बड़े चेहरे हैं, जिनके बीच की यह सियासी नोकझोंक 2027 के चुनावी माहौल को गर्म करने का संकेत है।