आदित्य पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जाना कैंसर से बचने के उपाय
महेंद्र चौधरी झंगहां गोरखपुर
झंगहां गोरखपुर। कैंसर जागरूकता कल्याण सोसायटी लखनऊ द्वारा आज आदित्य पब्लिक स्कूल के बच्चों बीच कार्यक्रम कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ो बच्चों सहित स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापक मौजूद रहे।
मोतीराम - झंगहा मार्ग स्थित आदित्य पब्लिक स्कूल में आज कैंसर जागरूकता कल्याण समिति लखनऊ के संजय अग्रवाल के द्वारा कार्यक्रम किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए संजय अग्रवाल ने कहा कि यदि हमारा शरीर अंदर और बाहर से मजबूत रहेगा तब हमें कोई बीमारियां ग्रसित नहीं कर सकती इसके लिए हमें फास्ट, फूड कोल्ड ड्रिंक्स और नशापान से दूर रहना चाहिए। इनके द्वारा धीरे धीरे हमारे शरीर को खोखला कर दिया जाता है और बीमारियां हावी हो जाती हैं।
उन्होंने कहा कि जो अपने जीवन को संयमित रखतें हुए सबेरे उठता है, व्यायाम करता है, हरी सब्जियां खाता है उसकी संक्रामक कीटाणुओं से लडने वाली प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। ऐसे व्यक्ति को कैंसर जैसी बीमारी भी नहीं पकड़ पाती है।
कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक के सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रिंसिपल जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सीमा चौरसिया सहित अध्यापक रंजना पांडे, शालिनी राहुल, हुसैन, योगेंद्र, मनीषा, सिद्धि, आनन्द, विजय, शिवसहाय आदि उपस्थित रहे।