दुर्घटना में एक व्यक्ति हुआ घायल
रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर
गोरखपुर/एम्स थान क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन पर बुधवार की रात लगभग 8 बजें बाइक की टक्कर से एक अधेड़ गम्भीर रुप से और खुद बाइक सवार युवक घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने परिजनों के सहयोग से अधेड़ को एम्स और बाइक सवार युवक को निजी अस्पताल पहुंचाया।
इसी क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग निवासी सुमीत गुप्ता लगभग उम्र 25 वर्ष पुत्र इन्द्रजीत गुप्ता बुधवार की रात में बाइक से गोरखपुर की तरफ जा रहें थे उसी समय सोनबरसा बाजार में फोरलेन पर इसी क्षेत्र के सोनबरसा बाजार निवासी कन्हैया मोदनवाल उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्व०लल्लन मोदनवाल फोरलेन पार कर रहें थे उसी समय बाइक ने उनको टक्कर मार दिया जिसमे अधेड़ गम्भीर रुप से और बाइक सवार युवक घायल हो गए।