आजमगढ़::आवासीय मडंई में लगी आग,सामान जलकर राख
आजमगढ़::आवासीय मडंई में लगी आग,सामान जलकर राख
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ओरा की दलित बस्ती में आवासीय मडंई में आग लगने के फलस्वरूप मण्डई में रखा सब कुछ जलकर राख हो गया।
तहबरपुर विकास खण्ड में पड़ने वाले ग्राम सभा ओरा के दलित बस्ती में छोटेलाल पुत्र स्व जंगली के आवासीय मडंई में बुधवार की शाम आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर आस पास के लोग जुट गए और किसी तरह आग बुझाये। आग लगने के आवासीय मडंई में रखा आनाज कपड़ा आदि जलकर राख हो गया। दो लड़कियां और दो बकरियां भी आग की चपेट में आ गई। पीड़ित अत्यंत गरीब है।