आदित्य पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बिस्किट कारखाने का किया भ्रमण
गोरखपुर प्रतिनिधि
गोरखपुर -: आदित्य पब्लिक स्कूल झंगहा, गोरखपुर के कक्षा एक से आठवीं तथा दसवीं तक के विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में
पार्ले - जी कारखाना गीडा, सहजनवा का निरीक्षण किया।
इस कारखाने के मैनेजर उमेश्वर श्रीवास्तव ने पारले बिस्किट की फैक्ट्री शुरू होने से लेकर बिस्किट पैकिन्ग तक की प्रक्रिया को बताते हुए कहा कि यह कम्पनी 1929 में शुरू हुई और अब तक भारत में कुल 126 कम्पनी तथा केवल उत्तर प्रदेश में 25 कंपनी है ।कानपुर में भी पारले- जी कंपनी की संख्या अधिक है। यहां एक मिनट में 228 बिस्किट निकलता है ।बिस्किट के अलावा मेलोडी, कच्चा आम, मैंगो बाइट आदि कैंडी भी यहां बनाई जाती हैं।