आमने सामने दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल।
रिपोर्ट, विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार कस्बे के सरदार नगर रोड पर सोमवार की शाम करीब 5:40 बजे दो बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमे दो बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए।सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। इसी क्षेत्र के रामूडिहा निवासी धनन्जय सिंह उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र जयनारायण सिंह सोमवार की शाम को अपनी बाइक से सोनबरसा बजार कस्बे के तरफ से घर रामुडिहा कि जा रहे थे उसी दौरान कि चौरीचौरा क्षेत्र के छोटी पंसरही निवासी मनीष चौधरी उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र कश्मीरी चौधरी सरदार नगर की तरफ जा रहे थे उसी समय दोनो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमे दोनो बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गए सोनबरसा चौकी की पुलिस ने घायल बाइक सवार मनीष चौधरी को एम्बुलेंस से सीएचसी पिपराइच व धनन्जय सिंह को परिजनों के सहयोग से निजी अस्पताल भिजवाया।