Go!
आमरण अनशन कर रही महिला का स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची टीम

आमरण अनशन कर रही महिला का स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंची टीम

कृपा  शंकर चौधरी रिपोर्ट कमलेश कुमार मोतीराम 

गोरखपुर। मुकदमा पंजीकरण नहीं होने पर हारकर अपने घर पर ही आवरण अनशन कर रही मीरा देवी का चौथे दिन स्थिति दयनीय देखते हुए खोराबार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार के द्वारा मौके पर पहुंचकर आमरण अनशन कर रहे हैं सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

 

मामला खोराबार थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर डाड़ी ग्राम सभा का है। विगत 8 महीना पहले हुए विवाद का अभी तक मुकदमा पंजीकरण ना होने पर प्रार्थनी मीरा देवी द्वारा मंडलायुक्त को पत्र देकर के यह प्रार्थना किया गया था कि वह आवरण अनशन करना चाहती है।  किन्तु इसका अनुमति न मिलने पर प्रार्थनी घर पर ही परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठे गई। मीरा देवी का आरोप है। कि उनके परिजनों एवं रिश्तेदारों को 4-11-2021 को गांव के कुछ लोगो ने मारपीटकर घायल कर दिया था। उनके पति से दो हजार रुपया छीन लिया था। और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली एवं जान मारने की धमकी दिया गया था। इस मामले में खोराबार पुलिस चौकी रामनगर करजहाँ में तहरीर दी गयी थी परन्तु तत्कालीन चौकी इंचार्ज ने जांच पड़ताल के बाद मीरा देवी पक्ष के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया था किन्तु प्रार्थिनी का प्राथमिकी नहीं दर्ज किया गया। उक्त मामले की जानकारी जनता दर्शन में मुख्यमंत्री को भी दी जा चुकी है।

गौरतलब है कि 22 अगस्त से चल रहे आवरण अनशन का आज चौथा दिन था। अनशन कर रहे परिवार जनों के चेहरे पर न खाने पीने की लकीरें साफ दिखाई दे रही थी। लगातार खबरें प्रकाशित होने और प्रशासन के द्वारा हर गतिविधि पर नजर रखने के उपरांत आज खोराबार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार के द्वारा मौके पर पहुंचकर आमरण अनशन कर रहे सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

चिकित्सा प्रभारी द्वारा आमरण अनशन तोड़ने और दवा कराने के प्रश्न पर मीरा देवी ने कहा की जब तक मुझे न्याय नहीं मिलता मैं इसी प्रकार जमी रहूंगी।

| |
Leave a comment
3AEC

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams