गोरखपुर -: सिलेंडर में आग पकड़ने से सांस की हुई मौत, बहू और नातिन जली
गोरखपुर -: सिलेंडर में आग पकड़ने से सांस की हुई मौत, बहू और नातिन जली
गोरखपुर। सिकरीगंज थाना अंतर्गत तिवारीपुर गांव में सिलेंडर की आग से सांस की मौत, बहू और नातिन गंभीर रूप से झुलस गए। आनंद फानन में तीनों को गोरखपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां सास की मौत की पुष्टि हुई और बहू नातिन का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी अनुसार सिकरीगंज थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी दुर्गावती पत्नी सर्वजीत उम्र 55 सोमवार रात आठ बजे अपने कमरे में सोई हुई थी। उसी कमरे में बहूं द्वारा खाना बनाया जा रहा था और नातिन खेल रही थीं। अचानक सिलेंडर में आग पकड़ने से बगल में सो रही सांस जलने लगी जिन्हें बचाने के दौरान बहू और नातिन झुलस गई। आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग दौड़े और आगे पर काबू पाया गया। आनंद फानन में तीनों को गोरखपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां मंगलवार को सास की मौत होने की पुष्टि की गई और बहू और नातिन का इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों की मानें तो परिवार की स्थिति ठीक नहीं है। मृतकके पुत्र प्रमोद द्वारा किसी तरह परिवार का भरण-पोषण किया जा रहा था और इस तरह की घटना से परिवार पर पहाड़ गिरने जैसी स्थिति हो गई है।