म्यांमार से छुड़ाकर लखनऊ लाए गए 21 युवक: LIU ने की 5 घंटे पूछताछ, बताया- करंट लगाते थे, झपकी आने पर बाल नोचते थे
म्यांमार में फंसे 21 भारतीय युवकों को सुरक्षित वापस लाया गया है। इन युवकों को लखनऊ लाकर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) ने उनसे करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि इन युवकों को म्यांमार में बेहद अमानवीय यातनाएं दी गईं।
म्यांमार में युवकों पर हुए अत्याचार
पीड़ित युवकों के अनुसार, उन्हें जबरन साइबर क्राइम में धकेला गया। उनके साथ क्रूरता की हदें पार की गईं:
- झपकी लेने पर उनके बाल नोचे जाते थे।
- काम में गलती होने पर उन्हें करंट लगाया जाता था।
- दिन-रात कंप्यूटर के सामने बैठाकर साइबर ठगी के लिए मजबूर किया जाता था।
- खाने-पीने की बेहद खराब स्थिति थी और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
कैसे हुई वापसी?
पीड़ित युवकों ने भारत में अपने परिवारवालों को गुप्त रूप से जानकारी दी। इसके बाद भारत सरकार ने विदेश मंत्रालय के माध्यम से म्यांमार प्रशासन से संपर्क कर इन युवकों को रिहा कराया।
LIU की पूछताछ में हुआ खुलासा
LIU के अनुसार, युवकों को झांसा देकर म्यांमार ले जाया गया था। उन्हें अच्छी नौकरी और उच्च वेतन का लालच दिया गया था।
युवकों की घर वापसी पर खुशी का माहौल
इन युवकों के घर लौटने पर उनके परिवारवालों ने राहत की सांस ली। कई परिवारों ने सरकार का आभार व्यक्त किया।
युवाओं के लिए चेतावनी
इस घटना ने युवाओं को आगाह किया है कि विदेशों में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोहों से सावधान रहें।