आर.पी. वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों में वितरित किया गया कम्बल
ट्रस्ट के आयोजक व वरिष्ठ समाजसेवी एस.के. शर्मा ने कई गांवों में कम्बल का किया वितरण
महेंद्र चौधरी झंगहां गोरखपुर
गोरखपुर। आर.पी. वेलफेयर ट्रस्ट के आयोजक व वरिष्ठ समाजसेवी एस.के. शर्मा ने विधानसभा चौरीचौरा के लगभग एक दर्जन गांवों के जरूरतमंद व गरीब लोगों में ठंड से बचाव के लिए कम्बल का वितरण किया।
चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर, जयरामकोल, कोना सोनबरसा, बरही, सिहोड़वा, डीहघाट, कैथवलिया और कटसिकरा आदि गांवों में पिछले दो दिनों से गांव के जरूरतमंद व गरीब तबके के लोगों में कम्बल का वितरण कर रहे हैं। प्रत्येक गांव के ग्राम प्रधानों व ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों की उपस्थित में प्रत्येक गांव के हर जरूरतमंद को कम्बल दिया जा रहा है। आर.पी. वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से कम्बल का वितरण कर रहे एस.के. शर्मा ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंद लोगों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य माना गया है। अपने ट्रस्ट के माध्यम से मैं चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में पहुंच कर हर जरूरतमंद तक कम्बल पहुंचाने का प्रयास कर रहा हूं ताकि इस कड़कड़ाती ठंड में लोगों को ठंड से बचा सकूं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है। चौरीचौरा की जनता की सेवा में कोई कमी न रह जाये ऐसा प्रयास कर रहा हूं। कम्बल विरतण के दौरान पूर्व प्रधान लक्ष्मीपुर रविन्द्र पासवान, पूर्व प्रधान जयरामकोल उपेन्द्र पासवान, ग्राम प्रधान कोना सोनबरसा अरविंद पासवान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बरही संजय कनौजिया, ग्राम प्रधान सिहोड़वा प्रदीप पासवान, डीहघाट अजय पासवान, कैथवलिया नागेन्द्र सिंह धीरज, कटसिकरा शैलेष यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।