पीएसी जवान के तीन पुत्रों का एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन
रिपोर्ट -: कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के दुबियारी ढाणी गांव के पीएसी के जवान राजकिशोर पाल के तीन पुत्रों का एक ही साथ उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन हुआ है।
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को यूपी पी परीक्षा के घोषित परिणाम में पीएसी के जवान राजकिशोर पाल के तीन पुत्र धीरज पाल, नीरज पाल और अमन पाल का चयन हो जाने से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तीनों पुत्र सफलता का श्रेय अपने पिता राजकिशोर पाल एवं चाचा लालमन पाल, राजेश्वर पाल और कमलेश्वर पाल को दिया है।