आरटीआई का जवाब पाने के लिए 2021 से दौड़ रहा पीड़ित, हो रही हीलाहवाली
रिपोर्ट- उपेंद्र कुमार पांडे
आजमगढ़। जन सूचना अधिकार से मांगे गए जवाबो पर अधिकारियों द्वारा बार बार हीलाहवाली करने से नाराज मेहनगर विकास खंड के रहने वाले श्रवण कुमार यादव पहुंचे आयुक्त कार्यालय। अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंप जवाब न देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सहित प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों के संबंध में मांगी गई जन सूचना को उपलब्ध कराने की मांग की। मेहनगर के बछवल इनवल के रहने वाले श्रवण का कहना था की ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में जो भी कार्य चाहे कच्चा कार्य हो या खड़ंजा हो या फिर शौचालय या अन्य कोई भी कार्य कराया गया था। उन सभी विकास कार्यों का जन सूचना के माध्यम से सन 2021 में ब्यौरा मांगा गया था। लेकिन स्क्रेटरी द्वारा सूचना नही दी गई। जिसको लेकर जब मैंने डीएम से शिकायत की तो उनके द्वारा सेक्रेटरी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर तीन माह का वेतन रोक दिया गया। जिसके बाद भी जन सूचना का ब्यौरा नहीं दिया गया। पुनः जिलाधिकारी से शिकायत करने पर ऑनलाइन कही से भी जन सूचना का ब्यौरा निकाल सकते है जबकि ऑनलाइन ब्यौरा कही भी मान्य नहीं किया जाता है। कहा की 2021 और 23 में जन सूचना द्वारा ब्यौरा मांगा गया था लेकिन अधिकारियों द्वारा अनदेखी करते हुए जन सूचना अधिकार का घोर उलंघन कर रहे है। कहा की मांगी गई जन सूचना का ब्यौरा न देने के पीछे कही न कही सभी अधिकारियों की मिलीभगत को दर्शाता है। कहा की अपार आयुक्त ने आश्वासन दिया है की जो भी दोषी पाए जायेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है की क्या श्रवण को इस बार भी मांगी हुई जन सूचना अधिकार का जवाब मिल पाएगा। या फिर यह कानून मजाक बनकर रह जायेगा।