वाराणसी में होली का रंगीन नज़ारा: विदेशी भी हुए रंगों में सराबोर
वाराणसी में होली का जश्न हर साल अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर होता है। इस बार का नज़ारा भी कुछ ऐसा ही था, जहां रंगों की मस्ती में न केवल स्थानीय लोग बल्कि विदेशी पर्यटक भी झूमते नजर आए। खासतौर पर गोदौलिया चौराहे पर आयोजित कपड़ा फाड़ होली ने माहौल को पूरी तरह रंगीन कर दिया।
गोदौलिया पर कपड़ा फाड़ होली का धमाल
होली के अवसर पर वाराणसी का प्रसिद्ध गोदौलिया चौराहा रंगों की बौछार और मस्ती से सराबोर नजर आया। यहां लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और कपड़ा फाड़ने की परंपरा के तहत मस्ती में झूमते दिखे। विदेशी पर्यटक भी इस अनोखी होली का हिस्सा बने और जमकर रंगों में सराबोर हुए।
कपड़ा फाड़ होली वाराणसी की एक पुरानी परंपरा है, जिसमें लोग पुराने कपड़ों को फाड़कर होली की मस्ती का आनंद उठाते हैं। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग नाचते-गाते हुए रंगों में डूब जाते हैं।
बाबा विश्वनाथ को चढ़ा गुलाल
होली के शुभ अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ को गुलाल अर्पित कर उनका श्रृंगार किया। बाबा के दरबार में भक्ति और रंगों का ऐसा संगम देखने को मिला कि हर भक्त मंत्रमुग्ध हो गया।
विदेशी पर्यटकों ने भी जमकर खेली होली
वाराणसी की अनोखी होली देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी पहुंचे थे। उन्होंने न केवल इस रंगोत्सव का आनंद लिया, बल्कि बनारसी अंदाज में रंग-गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी जाहिर की। विदेशी पर्यटकों के चेहरे पर गुलाल और हाथों में रंगों की पिचकारी ने गंगा-जमुनी संस्कृति का खूबसूरत नज़ारा पेश किया।
होली में गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब
वाराणसी के गंगा घाटों पर भी होली के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाया, भांग की ठंडाई का आनंद लिया और गंगा आरती में भाग लेकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।