प्रयागराज में होली का हुड़दंग: कपड़ा फाड़ होली में जमकर बरसे रंग
प्रयागराज में होली का जश्न इस बार उमंग और उल्लास के साथ खास अंदाज में मनाया गया। शहर के प्रमुख चौराहों पर कपड़ा फाड़ होली का अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां रंग-गुलाल के साथ लोगों ने जमकर मस्ती की।
कपड़ा फाड़ होली का अनोखा अंदाज
प्रयागराज में कपड़ा फाड़ होली एक खास परंपरा है, जिसे हर साल बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस बार भी चौराहे पर युवाओं की टोली रंगों में सराबोर होकर नाचती-गाती नजर आई। ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और दोस्ती का जश्न मनाया।
इस दौरान कई युवाओं ने अपने कपड़े फाड़कर होली के रंग में पूरी तरह सराबोर होकर मस्ती की। वहां मौजूद लोग इस अनोखी परंपरा का जमकर लुत्फ उठाते दिखे।
जुमे को लेकर अलर्ट
होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
अबीर-गुलाल से सराबोर प्रयागराज
चौराहों, गलियों और पार्कों में हर तरफ रंग-गुलाल उड़ता नजर आया। बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी ने मिलकर इस त्योहार का आनंद उठाया। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर "होली है!" के नारे लगाए।
भांग-ठंडाई का विशेष इंतजाम
होली के मौके पर भांग की ठंडाई और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लोगों ने लिया। शहर की मिठाई की दुकानों पर गुझिया, मालपुआ, और दही-बड़े की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
शांति के लिए पुलिस अलर्ट
प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया था। सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।