आरसीसी सड़क ख़राब होने से ग्रामीणों में आक्रोश
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। विकासखंड खोराबार के ग्राम सभा गहिरा चौहान टोला होते हुए तरकुलहा जा रही सड़क बदहाल स्थिति में है । शासन व जन प्रतिनिधि इस सड़क की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह सड़क एक दशक पूर्व बनाया गया था
एक किलोमीटर बना यह आरसीसी सड़क विगत दो-तीन वर्षों से गढ़ों में तब्दील है। स्थानीय निवासी अरुण राय ,प्रदीप राय ,मनीष राय ,प्रवेश कुमार, संतोष कुमार ,पिंटू गुप्ता, सोनू राय , दीपक कुमार सतेन्द्र कुमार, मनोज राय समेत तमाम ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है इस तरफ प्रशासन या जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि इस सड़क से माता तरकुलहा देवी स्थल पर जाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है व आये दिन दुर्घटना होती रहती है।स्थानीय ग्रामीणों ने अविलम्ब सड़क मरम्मत कार्य कराने की मांग किया है।