आल्टो कार में रगड़ मारकर तेज़ रफ़्तार में निकली स्कार्पियो सीसीटीवी कैमरे में हुई क़ैद
राकेश सिंह
गोंडा:मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर निवासी फैजान अहमद ने आनलाइन शिकायत दर्ज कर कहा है कि 23 अगस्त को उसके घर के सामने उसकी कार खड़ी थी। तभी सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी का झंडा लगी काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नम्बर यूपी 32 एचए 5051 है ने खड़ी गाड़ी में ठोकर मार दी,जिससे पीड़ित की कार क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने स्कॉर्पियो सवार को रोकने की कोशिश की,लेकिन वह गाड़ी तेज़ रफ्तार से लेकर भाग गया। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जिसका फुटेज उसके पास मौजूद है। जानकारी की गई तो पता चला की गाड़ी सुहेलदेव पार्टी के नेता राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर की है और वही गाड़ी चला रहे थे। पीड़ित के अनुसार जब पप्पू राजभर से बात की गई तो उन्होनें कहा की गाड़ी में जो नुकसान हुआ है वह सही करा देंगे।कोई कानूनी कारवाई न करें और अब वह यह कहते हुए मना कर रहे है की गाड़ी सही नहीं कराऊंगा। इस संबंध में जब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर से बात हुई तो उन्होंने कहा हिंदुस्तान टायर वाले के यहां हम गाड़ी में टायर लगवा कर निकले तो गाड़ी पीछे करते समय वहां पर खड़ी गाड़ी में रगड़ लग गया है हम वहां से निकले तो हिंदुस्तान टायर वाले का हमारे पास फोन आया साथ में सीसीटीवी फुटेज जब हमें इस चीज की जानकारी हुई तो हमने कहा ठीक है हम लखनऊ जा रहे हैं लौट कर आते हैं तो मनकापुर बाजार में छोटे मिस्त्री के यहां चलकर गाड़ी सही करवा देंगें हम आये तो छोटू मिस्त्री को डेंट पेंट करने के लिए बोले कि पिछले दरवाजे पर रगड़ लगा है पीछे ब़ंफर में खरोच लगा है सब ठीक कर दो तो जिनके गाड़ी में रगड़ लगा था वो पूरी गाड़ी डेंट पेंट करवाने के लिए कहने लगे तो हमने कहा ये सब हम नहीं करवा पाएंगे जो कानूनी कार्यवाही करवाना चाहते हो करवा दो जो भी हर्जाना जुर्माना पड़ेगा हम देख लेंगे।