Go!
आवास दिलाए जाने के नाम पर जारी है धन उगाही का खेल

आवास दिलाए जाने के नाम पर जारी है धन उगाही का खेल

रिपोर्टर उपेंद्र कुमार पांडे

 

 

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

 

आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के गनीपुर डगरहां के गरीबों पात्र लोगों को गांव के ही एक जालसाज ने अपने झांसे में लेकर इनसे पैसे की ठगी कर ली। वही पीड़ितों ने डीएम कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा उक्त जालसाज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पैसे वापस दिलाने की मांग की है।

सरकार द्वारा गरीबों व असहाय लोगों को शासन स्तर से उनकी मदद के लिए आवास बनाने के लिए उन्हें पैसे देती है लेकिन वही इन पत्र लोगो को पैसे का लालच देकर आवास दिलाने का प्रलोभन देने का झांसा देकर ठग लेते है। कुछ ऐसी तरह का मामला मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के गनीपुर डगरहां में देखने को मिला। बड़ी संख्या में डीएम कार्यालय पहुंसे पीड़ितों ने बताया की गांव के प्रधान व उनके प्रतिनिधि प्रमोद द्वारा आवास के लिए गुमराह कर लोगो से अंगूठा लगवा कर उनसे पैसे ले लिए। पीड़ितों ने उक्त जालसाज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी पेपरों के पैरों से वापस दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश सिंह, दीनानाथ सिंह, सतीश खरवार, बसंती देवी, समसुद्दीन, मदीना, गुड़िया सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

| |
Leave a comment
UK5J

Comment

Advertisement

Test Sidebar Ad

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

© Tahkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tahkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: Dizital Dreams