आवास दिलाए जाने के नाम पर जारी है धन उगाही का खेल
रिपोर्टर उपेंद्र कुमार पांडे
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार
आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के गनीपुर डगरहां के गरीबों पात्र लोगों को गांव के ही एक जालसाज ने अपने झांसे में लेकर इनसे पैसे की ठगी कर ली। वही पीड़ितों ने डीएम कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा उक्त जालसाज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पैसे वापस दिलाने की मांग की है।
सरकार द्वारा गरीबों व असहाय लोगों को शासन स्तर से उनकी मदद के लिए आवास बनाने के लिए उन्हें पैसे देती है लेकिन वही इन पत्र लोगो को पैसे का लालच देकर आवास दिलाने का प्रलोभन देने का झांसा देकर ठग लेते है। कुछ ऐसी तरह का मामला मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के गनीपुर डगरहां में देखने को मिला। बड़ी संख्या में डीएम कार्यालय पहुंसे पीड़ितों ने बताया की गांव के प्रधान व उनके प्रतिनिधि प्रमोद द्वारा आवास के लिए गुमराह कर लोगो से अंगूठा लगवा कर उनसे पैसे ले लिए। पीड़ितों ने उक्त जालसाज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी पेपरों के पैरों से वापस दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश सिंह, दीनानाथ सिंह, सतीश खरवार, बसंती देवी, समसुद्दीन, मदीना, गुड़िया सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।