इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल के बच्चो का दबदबा
रिपोर्ट - राकेश कुमार सरदार नगर गोरखपुर
सरदार नगर गोरखपुर। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इंटर नेशनल इंग्लिश ओलंपियाड की परीक्षा में वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल सरदार नगर गोरखपुर के बच्चो ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए।10 गोल्ड मेडल और 1 डिस्टिक्शन मेडल पर अपना कब्ज़ा जमाया।मेडल पाने वाले बच्चे क्लास 1 से सार्थक गुप्ता क्लास 4 से अदिती शुक्ला क्लास 5 से देवज्ञा दीक्षित, आर्या पाण्डेय, आयुषी पाण्डेय, और कनक ने डिस्टिक्शन मेडल हासिल किया,क्लास 6 से अर्श भारद्वाज, शांभवी सिंह, दिव्यांश राज कश्यप क्लास 7 से विद्या पासवान एवं क्लास 9 से शानवी भारद्वाज इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ.आर. के. मिश्रा ने कहा यह स्कूल और पढ़ रहे बच्चो के लिए बहुत ही गौरव की बात है। की हमारे छोटे छोटे कस्बों के बच्चे इंटर नेशनल लेबल पर इतना उम्दा प्रदर्शन कर रहे है। वही स्कूल चेयरमैन ई. अरविंद त्रिपाठी स्कूल निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी एवम तूलिका त्रिपाठी ने बच्चो एवम अभिभावकों को बधाई दी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि वर्टेक्स स्कूल क्षेत्र का नंबर 1 स्कूल ऐसे ही नहीं बना। इसके पीछे सभी शिक्षकों की मेहनत एवम अभिभावकों का विश्वास है।विगत वर्षो में स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते आए है।चाहे बोर्ड एग्जाम हो या कंप्टीशन के एग्जाम या स्पोर्ट्स सब में स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन रहा है। और हम आगे भी इस लय को बनाए रखेंगे। क्यू की स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है।