सरायमीर पुलिस ने गन के साथ 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया चालान
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।सरायमीर पुलिस ने नोनारी बाजार में फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्त गन व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
सरायमीर थाने के कौरागहनी गांव निवासी साजिद खाँ पुत्र नियाज अहमद को मुकदमेंबाजी की पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर दिनांक 4 फरवरी को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए, हत्या करने की नियत से आवेदक को विपक्षी ओवैदुल्लाह,एनामुलहक अपने पिता के ललकारने पर अपने लाइसेंसी बन्दूक से जान मारने के नियत से फायर किया था। आवेदक की शिकायत पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।
प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय हमराह पुलिस बल के साथ मुकदमा से सम्बन्धित को नोनारी के पास गिरफ्तार कर लिया। तालाशी के दौरान ओबैदुल्लाह उ के पास से तलाशी के दौरान एक लाइसेन्सी DBBL गन व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर व दो खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ।